बगहा, सितम्बर 2 -- मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकरी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक नामावली में जिले के कुल 25 लाख 69 हजार 614 मतदाता शामिल हैं, जिनमें लगभग 13 लाख 70 हजार पुरुष, 12 लाख महिला और 92 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। विशेष गहन पुनरीक्षण के पूर्व निर्वाचक नामावली में दर्ज लगभग 1 लाख 91 हजार प्रारूप निर्वाचक नामावली में शामिल नहीं हो पाए हैं, जिनकी जानकारी विधान सभा स्तर पर सार्वजनिक की गई है। ऐसे मतदाताओं की सूची जिले के वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं।जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि दावे और आपत्तियों की अंतिम तिथि आज है। अबतक जिले में लगभग 30 हजार नए नाम जोड़ने का आवेदन मिला है...