पटना, मई 14 -- हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा को बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक सशक्त बनाया जाएगा। बुधवार को मुजफ्फरपुर में हुई प्रदेश कार्यकारिणी में यह संकल्प लिया गया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में एनडीए की जीत पक्की है। इसमें हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि बिहार का आवाम पूरी तरह से एनडीए के साथ है। यहां के लोग सुशासन और विकास के साथ है। बिहार की जनता किसी भी कीमत पर जंगल राज की वापसी नहीं होने देंगी। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार ने की। बैठक में जिला में मजबूत कमिटी एवं प्रखंड तथा पंचायत में भी कमेटी यथाशीघ्र गठित करने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि विधान सभावार यथा शीघ्र प्रभारियों का चयन करे ताकि पा...