साहिबगंज, जुलाई 10 -- मंडरो।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नेशनल बूथ लेवल ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत 02-बोरियो (अनुजजा) विधानसभा क्षेत्र के तहत मंडरो प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 01 से 35 तक के बूथ लेवल ऑफिसर्स के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मेघनाथ उरांव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । बीडीओ ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आगामी निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, सुगठित और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए बीएलओ को आवश्यक तकनीकी एवं प्रक्रियागत जानकारी प्रदान करना है। मौके पर प्रशिक्षक के रूप में मास्टर ट्रेनर धीरेंद्र कुमार एवं कंप्यूटर ऑपरेटर उज्जवल कुमार साह उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...