औरंगाबाद, जुलाई 16 -- जदयू की प्रखंड स्तरीय बैठक रविवार को दाउदनगर के भखरुआं पटना रोड स्थित प्रखंड कार्यालय में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दीपक पटेल ने की। बैठक में मुख्य रूप से बूथ लेवल एजेंट-2 के गठन पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि बीएलए टू के फॉर्मेट में बदलाव हुआ है। चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में पार्टी द्वारा हर बूथ पर नए सिरे से बीएलए टू बनाए जा रहे हैं। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को पार्टी द्वारा जारी बुकलेट दिखाते हुए कहा कि इसमें बिहार सरकार की विकासात्मक योजनाओं एवं उपलब्धियों का विस्तृत उल्लेख है, जिसे आम जन तक पहुंचाना जरूरी है। पूर्व सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही ...