कटिहार, अगस्त 4 -- आजमनगर। स्थानीय आलमपुर पंचायत भवन के सभा कक्ष में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंहा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बी एल ए टू की समीक्षा की गई। प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिंहा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ लेवल तक संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को लगातार सजग होकर सरकार के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी लोगों को देने की आवश्यकता है। बिहार सरकार के द्वारा आम बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री सहित आशा कार्यकर्ताओं को दो गुणी मानदेय दिए जाने की जानकारी से अवगत कराया जाना है। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिंहा के अलावे मोहम्मद इजहार आलम, सज्जाद आलम, लखन लाल, सुनीता, मदन, इम्तियाज आदि सहित दर्जनों की तादाद में जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...