गाज़ियाबाद, नवम्बर 24 -- गाजियाबाद। कांग्रेस आगामी चुनाव को देखते हुए अपने बूथ मजबूत करने में जुट गई है। सोमवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा ने बैठक में कहा, चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ता जुट जाएं। इसके लिए अपनी बूथ पर सभी मतदाताओं के वोटर लिस्ट में नाम देखने होंगे, ताकि सभी अपने मत का प्रयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ अध्यक्ष अपने बूथ में रहने वाले लोगों से संपर्क करें। कांग्रेस की नीतियां बताने के साथ ही वोटर लिस्ट में नाम की भी जांच कराए। इस दौरान राजकुमार पंडित, आशुतोष गुप्ता, सुरेंद्र, हाजी खुर्शीद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...