जौनपुर, मई 7 -- महराजगंज। स्थानीय बाजार स्थित हनुमान मंदिर मोड़ के सामने मंगलवार पुलिस बूथ का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख पति एवं भाजपा नेता विनय कुमार सिंह, बदलापुर सीओ विवेक सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन किया। प्रमुख पति विनय कुमार सिंह ने कहा बाजारों में बूथ स्थापना से अपराधो पर अंकुश लगेगा। आम जनता की सुरक्षा होगी। शांति का माहौल स्थापित होगा। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पाण्डेय ने बताया कि बूथों पर 24 घण्टे दो सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती होगी। मौके पर एबीएस चौकी प्रभारी एसपी पाण्डेय, प्रमोद सिंह, पूर्व प्रधान नन्दलाल मोदनवाल, अरविंद सोनी, रमाशंकर, प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश सेठ सहित अन्य रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...