भागलपुर, नवम्बर 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर मंगलवार को सुबह से ही वोटरों में उत्साह था। बूथ संख्या 57 और 58 (नवस्थापित जिला स्कूल, खिरनी घाट) में काफी संख्या में ऐसे वोटर पहुंचे थे। जो बूढ़ानाथ इलाके के रहने वाले थे। उन लोगों की शिकायत थी कि वे लोग पिछली बार बूढ़ानाथ के समीप ही वोट करने जाते थे, लेकिन इस बार उनका नाम बदलकर इतनी दूर कर दिया गया है। बूढ़ानाथ रोड के रहने वाले अंशुमान कुमार ने बताया कि नाम बदल जाने से काफी संख्या में लोगों को परेशानी हो रही है। आरती कुमारी ने कहा कि उनके परिवार में तीन लोगों का नाम घर के पास वाले बूथ में हैं, लेकिन बाकी लोगों का बूथ खिरनी घाट में कर दिया है। इसी तरह के कई और लोग पहुंचे थे, जिन्होंने खिरनी घाट स्थित वोटिंग बूथ पर पदाधिकारियों को अपनी ...