अल्मोड़ा, जुलाई 9 -- त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों के लिए बूथ बदलने पर सलना के लोगों में रोश व्याप्त है। बुधवार को लोगों ने डीएम को ज्ञापन भेजा। फिर से पंचायत भवन में ही बूथ बनाने की मांग की। डीएम को भेजे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि पिछले चुनावों में सलना का मतदान केंद्र पंचायत भवन में होता था। इससे लोगों को वोट डालने में काफी सुविधा होती थी, लेकिन इस बार करीब दो किमी दूर राजकीय प्राथमिक विद्यालय में केंद्र बना दिया गया है। इस कारण अधिक उम्र के मतदाताओं को बूथ तक जाने में दिक्कतों से जूझना पड़ेगा। कहा कि अधिक से अधिक मतदान करने का नारा दिया जा रहा है, लेकिन मतदान केंद्र दूर होने से कम ही ग्रामीण मतदान देने के लिए जा पाएंगे। मतदाताओं ने फिर से पंचायत भवन में ही बूथ बनाने की मांग की। ज्ञापन भेजने वालों में स्वरूप सिंह, काम सिंह, शेर सिंह, ह...