लखनऊ, अप्रैल 11 -- सपा की महानगर ईकाई ने चुनाव के लिए बूथ व पोलिंग स्तर पर नेताओं को प्रभारी बनाने का फैसला लिया है। इसको लेकर गुरुवार को कैसरबाग स्थित समाजवादी पार्टी लखनऊ महानगर कार्यालय पर एक बैठक हुई। इसमें महानगर अध्यक्ष फाखि़र सिद्दीकी ने सबके समक्ष इसकी रुपरेखा रखी । उन्होंने कहा की 2027 विधानसभा चुनाव के चलते हर नेता और कार्यकर्ता को अपने-अपने बूथ और पोलिंग पर डटना होगा। वोटरों के संपर्क में रहना होगा। पार्टी नये बूथ लेवल एजेंट बनाकर विधानसभा वार और वार्ड वार मतदाता सूची से डोर-टू-डोर जाकर फर्जी नामों को हटवाने, नये वोटरों को बढ़वाने का कार्य करेगी। मीडिया प्रभारी गौरव सिंह यादव ने बताया कि लखनऊ महानगर सीमा के विधानसभाओं का निर्वाचन सम्बन्धित कार्य देखने हेतु अधिवक्ता कलीम-उर-रहमान को प्रभारी व अधिवक्ता मनीष यादव को सह प्रभारी नियु...