समस्तीपुर, नवम्बर 6 -- शाहपुर पटोरी। पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के अधिकांश मतदान केंद्रों पर उन लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी जो अपना मोबाइल लेकर वोट डालने आए थे। कुछ मतदान केंद्रों पर वोटिंग कंपार्टमेंट में जाने से पूर्व उनका मोबाइल मतदान कर्मियों की देखरेख में रखे जाने की तात्कालिक व्यवस्था कर दी गई थी परंतु अधिकांश मतदान केंद्रों पर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी, जहां मतदाता अपना मोबाइल रखकर मतदान केंद्र में जा सकें। कुछ मतदान केंद्रों पर भवन के बाहर ही मोबाइल छोड़ देने का आदेश वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों द्वारा दिया गया। ऐसी स्थिति में जिन लोगों की जान-पहचान का कोई व्यक्ति नहीं मिला उन्हें मोबाइल रखने वापस घर जाना पड़ा या फिर उन्हें मतदान की इच्छा त्यागनी पड़ी। इसके कारण कुछ लोगों को अपने मताधिकार से वंचित होना पड़ा। इस व्यवस्था को लेकर लोगों ने कहा...