जहानाबाद, नवम्बर 11 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। जहानाबाद जिले में विधानसभा के द्वितीय चरण का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। सुबह से ही शहर एवं गांवों के बूथों पर वोट डालने को लेकर मतदाता आते रहे। इसकी वजह से कई बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई। हालांकि लंबी लाइन होने की वजह से मतदाताओं को मतदान करने के लिए इंतजार भी करना पड़ा। यह सिलसिला 12 बजे तक चलता रहा। 12:30 के बाद मतदान केन्द्रों पर भीड़ कम होने लगी, लेकिन वोटरों का उत्साह कम नहीं हुआ। दोपहर में मतदान करने के बाद मतदाता आसपास के लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित भी कर रहे थे। शहर और गांव के बूथों पर मतदान करने के बाद लोग यही बोल रहे थे कि जा हो वोट गिरा के आबअ.. भीड़ न हई। जल्दी से वोट डालकर चल आब त ठीक रही.. न त तीन बजे के बाद फिर भीड़ हो जाएत...। दोपहर 3 बजे के बाद से 4:15 ...