प्रयागराज, दिसम्बर 26 -- प्रयागराज। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का काम 26 दिसंबर को पूरा हो जाएगा। जिले में अब भी 11 लाख से अधिक मतदाता अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत की सूची में हैं। मतदाता सूची से कोई भी पात्र बाहर न रह जाए, इसके लिए प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है। इसके लिए एसआईआर अभियान के आखिरी दो दिनों में महाभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार व शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया गया। डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर जिले के 4713 बूथों पर बीएलओ मौजूद रहे। सुबह 10 बजे बीएलओ तो पहुंच गए, लेकिन वोटर नहीं आए। सेवा समिति रामबाग इंटर कॉलेज में कुछ ही मतदाता पहुंचे। ज्वादा देवी, वाल्मीकि इंटर कॉलेज में सुबह से कोई वोटर नहीं आया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...