मैनपुरी, सितम्बर 10 -- भाजपा कार्यालय पर बुधवार को सेवा पखवाड़ा कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें अभियान के तहत होने वाले कार्यक्रम, पंचायत चुनाव, एमएलसी स्नातक, शिक्षक चुनाव को लेकर जिला प्रभारी अनिल चौधरी ने संवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इन कार्यक्रमों में सभी लोगों को अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है। जिला प्रभारी ने कहा कि सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत पदाधिकारी सरकार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएं। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर प्रत्येक कार्यकर्ता की सक्रियता ही भाजपा की ताकत है। सभी लोग संगठन की मजबूती पर जोर दें। भाजपा जिलाध्यक्ष ममता राजपूत ने कहा कि आगामी कार्य...