बक्सर, जून 30 -- सिमरी, एक प्रतिनिधि। भाजपा सिमरी मंडल की बैठक सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर में आयोजित की गई। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्रीभगवान सिंह त्यागी ने की। बैठक का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत का गायन कर किया गया। निर्वाचन आयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे बीएलए प्रथम मदन दूबे द्वारा मतदाता सूची व मतदान केन्द्र के विषय में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई। वहीं, विधानसभा के आईटी प्रभारी अनुज पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं को बताया कि बूथ तक मतदाताओं को कैसे पहुंचाएं। मंडल अध्यक्ष श्रीभगवान सिंह त्यागी ने कहा कि मंडल में आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को विजय दिलाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। गांव-गांव जाकर एनडीए के विकास कार्यो से लोगों को अवगत कराऊंगा। बैठक में राहुल राय, राजाराम पाण्डेय, रासबिहारी दूबे, अनु तिवारी, जितेन्...