जहानाबाद, जून 29 -- अरवल, निज संवाददाता। प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के निर्देशानुसार पूरे राज्य में पंचायत, वार्ड एवं बूथ स्तर पर संगठनात्मक मजबूती के उद्देश्य से वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्रमबद्ध बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को द्वितीय चरण की बैठक कुर्था विधानसभा अंतर्गत करपी प्रखंड के किंजर एवं परियारी पंचायत में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।वर्चुअल बैठक की शुरुआत कुर्था विधानसभा के पूर्व विधायक, स्वर्गीय सत्यदेव सिंह कुशवाहा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हुई। पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। नेताओं ने कहा कि स्व. कुशवाहा को उनकी ईमानदारी, सेवा और विकास के लिए समर्पण भाव के लिए सदैव याद किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...