मधेपुरा, जुलाई 4 -- पुरैनी । संवाद सूत्र आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ जीतो चुनाव जीतो कार्यक्रम के तहत प्रखंड के प्रत्येक पंचायतों में बूथ स्तरीय बैठक आयोजित की जा रही है। औराय के आश्रम टोला में गुरुवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने बैठक आयोजित कर प्रत्येक बूथ पर एनडीए गठबंधन के जीत दर्ज करने पर बल दिया गया। अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष पंकज भगत ने की। बैठक में आलमनगर विधानसभा प्रभारी कुणाल रत्न प्रिय एवं प्रखंड जदयू अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार की उपस्थिति रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते प्रभारी कुणाल रत्न ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हर गांव और पंचायत में विकास कार्यो को हर हर गांव और बूथ तक तेजी से पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। बूथ कार्यकर्ताओं के साथ विकास कार्यों को गिनाया जा रहा है। सांसद प्रतिनिधि निर्मल ठाकुर ने कहा मुख्यमंत्री...