गया, मई 25 -- प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में रविवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष कुशवाहा ने समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाध्यक्ष ने सभी बूथ कमिटी एवं सदस्यता अभियान का जायजा लिया। संतोष कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस की टिकारी इकाई बेहतर काम कर रही है। बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक स्वालंबन बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं का माई - बहिन योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराये। सत्ता में वापसी के बाद इस योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक स्वालंबन के लिए प्रति माह 2500 रुपया प्रदान किया जाएगा। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि बिहार में अगली सरकार महागठबंधन की बनेगी। पूर्व जिला परिषद सह प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण के साथ जिला अध्यक्ष ने अलीपुर बाजार में हर - घर झंडा कार्यक्रम एवं चौपाल कार्यक्रम में ...