मोतिहारी, नवम्बर 11 -- मोतिहारी, हिप्र.। जिले के 4095 मतदान केन्द्रों के लिये 18168 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है। सभी मतदानकर्मी सोमवार को अपने डिस्पैच सेंटर से ईवीएम लेकर अपने बूथों के लिये रवाना हो गये। मतदानकर्मी व सुरक्षा बल रात में मतदान केन्द्र पर ही रहेंगे और सुबह समय से मतदान शुरु करेंगे। विधान सभावार मतदान कर्मियों की हुई प्रतिनियुक्ति : रक्सौल विस में 1460,सुगौली विस में 1488, नरकटिया विस में 1584, हरसिद्धि विस में 1384, गोविंदगंज विस में 1412, केसरिया विस में 1364, कल्याणपुर विस में 1324, पिपरा विस में 1868, मधुबन विस में 1388,मोतिहारी विस में 1628, चिरैया विस में 1584 व ढाका विस में 1688 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। 120 मतदान केन्द्रों को सिर्फ महिलाकर्मी ही करेगी संचालित : डीएम ने बताया कि जिला के सभी 12 विधा...