पटना, मई 20 -- बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) को अपने-अपने क्षेत्रों में बूथों का भौतिक सत्यापन करने तथा आश्वस्त न्यूनतम सुविधा (एएमएफ) अभी से ही पूरा करने का निर्देश दिया है। सीईओ मंगलवार को पटना के अधिवेशन भवन में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के लिए आयोजित राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर हो रहे इस प्रशिक्षण के अंतिम चरण में सभी जिलों से 120 निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचक सूची के शुद्धिकरण के लिए जन्म-मृत्यु पंजीकरण आंकड़ों से मदद लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचक सूची में लिंगानुपात ठीक करने के लिए बूथवार आंकड़ा निकालकर काम करने की...