मोतिहारी, अक्टूबर 10 -- चिरैया, निसं। स्थानीय महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभा कक्ष में गुरुवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर आवश्यक बुनियादी सुविधाओं आदि की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता डीसीएलआर सिकरहना सुनिधि ने की। बैठक में नव पदस्थापित बीडीओ संजय कुमार एवं बीईओ सरोज कुमार सिंह सहित जिन विद्यालयों पर मतदान केंद्र स्थापित है उसके प्रधानाध्यापक, पंचायत सचिव सहित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे। डीसीएलआर ने कहा कि जिन विद्यालयों पर मतदान केंद्र स्थापित है। उन मतदान केंद्रों पर शौचालय, रैम्प, विद्युत और पेयजल सहित आवश्यक मात्रा में फर्नीचर आदि का होना अति आवश्यक है। इसमें किसी प्रकार की कोताही बरतने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि अधिकांश विद्यालयों को शिक्षा विभाग द्...