बगहा, जून 3 -- नरकटियागंज। सभी बूथों पर बेसिक मिनिमम फैसिलिटीज बहाल की जाएंगी। इसको लेकर एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता ने सभी सेक्टर ऑफिसर एवं सुपरवाइजरों को निर्देश दिया है। यह निर्देश उन्होंने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में हुई बैठक में दिया। बैठक में मतदाता सूची में वोटरों के नाम जोड़ने आदि को लेकर निर्देश दिया । इसके अलावा एसडीएम श्री गुप्ता ने कहा कि बूथों पर जाएं और यह देखे कि वहां पेय जल, शौचालय, रैम्प, शेड आदि की सुविधा उपलब्ध है कि नहीं। इन सुविधाओं का सर्वे करें। जितना जल्द हो सके उतना जल्द रिपोर्ट जमा करें। ताकि यदि किसी मतदान केंद्र पर सुविधाओं का अभाव हो तो उसे समय रहते पूरा करा दिया जाए। एसडीएम ने कहा कि विधान सभा चुनाव को लेकर बूथों का सर्वे समय समय पर करते रहना है। बूथ तक जाने के लिए रास्ता आदि का भी आकलन करना है। एसडीएम ने ब...