दरभंगा, नवम्बर 5 -- मनीगाछी। विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्वक मतदान के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। दरभंगा ग्रामीण विस क्षेत्र के मनीगाछी प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मतदान केन्द्रों पर बुधवार को जिले से निर्देशित मतदान केन्द्रों के लिए आए सुरक्षा बलों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम मनीगाछी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह द्वारा किया जाता रहा। प्रखंड की कुल 22 पंचायतों में बूथों की संख्या 196 है। सभी बूथों पर सीएपीएफ की तैनाती की गई है। सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारियों को भी तैनात किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...