गंगापार, नवम्बर 23 -- प्रशासन के आदेश पर विशेष अभियान के तहत रविवार को सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ को मौजूद रहने का आदेश दिया गया है। जिसमें कैंप लगाकर सभी बीएलओ को मतदाता को जागरूक करने के साथ एसआईआर फार्म भरवाना था। इसी अभियान के तहत रविवार को उरुवा ब्लाक के रामनगर स्थित सभी 9 बूथों पर बीएलओ जुटे रहे। रामनगर में प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के बूथ संख्या 66 पर निशा देवी तथा संस्कृत पाठशाला के बूथ संख्या 67 पर अरुण सिंह,68 पर राजकुमारी तथा 69 पर विजयलक्ष्मी मौजूद रहीं। वहीं प्राथमिक विद्यालय प्रथम के बूथ संख्या 70 पर त्रिजुगी नारायण, 71 पर शशि सिंह तथा पंचायत भवन के बूथ संख्या 72 की सावित्री, 73 की उर्मिला एवं 74 की मीना कुशवाहा भी प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर मौजूद रहीं। रामनगर स्थित पांच बूथों के सुपरवाइजर राकेश कुमार लेखपाल ने बताया कि बूथ...