जहानाबाद, नवम्बर 11 -- कुर्था, निज संवाददाता। विधानसभा सभा क्षेत्र कुर्था में मतदान शान्तिपूर्ण माहौल में हुआ। सभी मतदान केंद्र पर अर्ध सैनिक बल के जवान मुस्तैदी के साथ मतदान केंद्र में वोटरों को सहयोग करते देखे गए। कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। समय से मतदान कार्य शुरू हो गया था। मतदाता मतदान करने को कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। चुनाव में लगाए गए कर्मचारी से लेकर पदाधिकारी तक मतदान केंद्रों पर समय समय पर आते जाते रहे तथा मतदान की जानकारी लेते रहे। दोपहर तक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का आना जारी रहा शाम ढलते ढलते केंद्र पर भीड़ कम होती गई। आधिकारिक जानकारी के अनुसार शाम साढ़े चार बजे तक कुर्था प्रखंड में 59.07 प्रतिशत मतदान का प्रतिशत रहा। विकलांग व वृद्ध मतदाताओं में भी मतदान के प्रति विशेष जागरूकता देखी गयी। इनसेट सुर...