बिहारशरीफ, अक्टूबर 7 -- शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम आरिफ अहसन ने बताया कि शेखपुरा और बरबीघा में बनाये गये सभी बूथों पर बेहतर सुविधाएं बहाल की जा रही हैं। मतदाताओं की सहूलियत के लिए पेयजल, बिजली, शौचालय, रैंप, बैठने आदि बुनियादी सुविधाएं मुक्कमल होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर होंगे और दिव्यांगों के लिए उचित रैंप बनाए जाएंगे। इसके अलावा, बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों के लिए मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर और वॉलेंटियर भी तैनात रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...