भागलपुर, अक्टूबर 14 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्ण चुनाव संपन्न कराने की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के कार्यालय कक्ष में निर्वाचन के दौरान फोर्स डेप्लॉयमेंट (बलों की तैनाती) को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत, नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार की उपस्थिति में सभी पुलिस उपाधीक्षक के साथ बैठक की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक नवगछिया ऑनलाइन उपस्थित थीं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारी को फोर्स डेप्लॉयमेंट बना लेने का सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बूथ लिस्ट तथा मतदान केंद्र भवन के अनुसार फोर्स डेप्लॉयमेंट की कार्य योजना तैयार कर लिए जाए। अगर किसी भवन में एक मतदान केंद्र है तो वहां 1-4 बल रहेगा। यदि क...