प्रयागराज, दिसम्बर 15 -- प्रयागराज। यह संख्या अफसरों को भी परेशान करने वाली है। यही कारण है कि सोमवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा खुद बूथों पर पहुंचे और अब तक की तैयार सूची का अवलोकन किया। उन्होंने बीएलओ और बीएलए की बैठक कराई। सभी को निर्देश दिया कि वो सूची को एक बार जरूर देखें। अनुपस्थित और स्थानांतरित मतदाताओं को जरूर तलाश करें। हो सकता है कि किसी का नाम गलती से मृत सूची में भी आ गया हो, उसे भी ठीक करें। जिससे आलेख्य प्रकाशन में स्थिति एकदम सही रहे। डीएम ने कहा कि मतदाताओं से संपर्क करें। 26 दिसंबर तक डिजिटाइजेशन का काम होना है। ऐसे में यह अवसर है कि लोग नाम दुरुस्त करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...