संतकबीरनगर, नवम्बर 24 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग निर्देशित मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) की प्रगति का शनिवार को जायजा लिया। मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ब्लाकों में चल रही फीडिंग और संबंधित कार्यों का स्थलीय सत्यापन किया। बीएलओ व संबंधित कर्मचारियों की उपस्थिति और कार्यों की स्थितियों का बारीकी से मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने विकासखंड मेंहदावल, बघौली तथा सांथा ब्लाक के कई बूथों पर जाकर एसआईआर कार्य की प्रगति की समीक्षा की। सांथा ब्लाक के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य प्राप्त करने व कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस दौरान उप जिलाधिकारी मेंहदावल संजीव राय व खंड व...