भदोही, दिसम्बर 17 -- ज्ञानपुर, संवाददाता।कालीन नगरी में मंगलवार को मंलायुक्त/रोल प्रेक्षक रहे। उन्होंने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर एसआईआर अभियान की जमीनी हकीकत को चेक किया। उसके बाद जिला मुख्यालय में अफसरों और राजनीतिक दलों के लोगों के साथ मंत्रणा किया। मंडलायुक्त राकेश प्रकाश ने औराई विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या-200, 201 व 202 काशीराज इंटर कालेज का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने उन्हें बताया कि तीनों विधानसभाओं में बीएलओ और बीएलए की बैठकें 12 एवं 13 दिसम्बर को कराई गई थीं। अब्सेंट,सिफ्टेड, डेथ, डुप्लीकेट की सूची राजनैतिक दलों के बीएलए को उपलब्ध कराया गया है। अनकलेक्टेड एएसडीडी गणना प्रपत्रों के सम्बन्ध में ईआरओ/एईआरओ को निर्देशित किया गया कि एएसडीडी के रूप में चिन्हित मतदाताओं का अगले तीन दिनों में अतिरिक्त कर्मी लगाकर घर-घर बीएलओ एवं ...