दरभंगा, अगस्त 31 -- दरभंगा। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर दरभंगा प्रमंडल में मतदान केंद्रों, अर्धसैनिक बलों के आवासन स्थल, मूलभूत सुविधाओं, वाहनों और कार्मिकों की आवश्यकता और उपलब्धता को लेकर आयुक्त कौशल किशोर ने शनिवार को समीक्षा बैठक की। आयुक्त ने निर्वाचन कार्यों को सुचारु संचालन के लिए मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। अर्धसैनिक बलों के आवासन स्थल पर सभी प्रकार की मूलभूत सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...