पीलीभीत, दिसम्बर 24 -- पीलीभीत। निर्वाचक नामावली के आलेख्य का अनंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। अब जिले में 720 ग्राम पंचायतों में 933 बीएलओ मतदाता सूची लेकर बैठेंगे। इसमें 24 दिसंबर से तीस दिसंबर तक दावे और आपत्तियां ली जाएंगी। जिले में तहसील बीसलपुर, पूरनपुर, कलीनगर, सदर और अमरिया तहसीलों में बीएलओ को निर्देशित कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि फार्म दो नाम बढ़ाने, फार्म तीन संशोधन और फार्म चार नाम कटवाने के लिए भरना होगा। पूरनपुर/अमरैयाकलां, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली का मंगलवार को बीएलओ ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदाता सूची का प्रकाशन किया। सुपरवाइजरों ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदाता सूची के प्रकाशन का जायजा लिया। इस दौरान काफी लोगों ने बूथों पर जाकर मतदाता सूचियों को बारीकी से दे...