औरंगाबाद, सितम्बर 19 -- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दाउदनगर प्रखंड के बीडीओ मो. जफर इमाम ने थाना परिसर में सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उनके कार्यों की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बीडीओ ने कहा कि प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने बूथों की संपूर्ण जानकारी रखें। बूथ भ्रमण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं का आकलन कर लें, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने बूथों से संबंधित सभी सूचनाओं को अद्यतन रखने और समय-समय पर प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराने पर भी बल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...