गढ़वा, अगस्त 7 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। भाजपा युवा मोर्चा की ओर से राष्ट्रीय कार्यक्रम हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पिंडरा स्थित जिला कार्यालय में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व वंदे मातरम् गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन भाजयुमो जिलाध्यक्ष रामाशीष तिवारी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रितम ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में बूथ स्तर पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आपरेशन सिंदुर चलाकर पाकिस्तान में घुसकर सेना के जवानों ने आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने का काम किया है। उसे ...