समस्तीपुर, जुलाई 18 -- समस्तीपुर। कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय में गुरुवार को महागठबंधन समन्वय समिति की बैठक राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती की अध्यक्षता में हुई। इसमें पुनरीक्षण कार्य में मतदाताओं को हो रही परेशानियों से निदान के लिये महागठबंधन के बूथ स्तरीय एजेंटों की भागीदारी पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में मतदाता पुनरीक्षण फॉर्म मतदाताओं तक नहीं पहुंचने व प्राप्ति रसीद नहीं मिलने सहित अन्य समस्याओं को गंभीरता से लेते हुये बूथ स्तरीय एजेंटों को इसका समाधान करने का निर्देश दिया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पात्र मतदाता का नाम सूची में दर्ज कराना व उनकी समस्याओं का निराकरण करना पार्टी की प्राथमिकताओं में शामिल है। मौके पर राजद प्रधान महासचिव विपीन सहनी, भाकपा जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. अबू तमीम ...