पौड़ी, मई 25 -- प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने रविवार को अफसरों के साथ भरसार से बूढ़ा भरसार की पांच किलोमीटर पैदल यात्रा की। इस दौरान मंत्री ने जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान, मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत सहित अन्य अफसरों के साथ ट्रैक और मंदिर क्षेत्र को विकसित करने की योजना पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश व देश की खुशहाली की कामना की। रविवार को पैदल यात्रा के दौरान डा.धन सिंह ने कहा कि इस ट्रैक को राज्य के ट्रैक ऑफ द ईयर के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। बताया कि बूढ़ा भरसार क्षेत्र धार्मिक और पर्यटन दोनों दृष्टियों से महत्वपूर्ण है, जहां हर साल हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। कहा कि स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर मंदि...