मुजफ्फरपुर, जुलाई 19 -- कांटी। कलवारी घाट स्थित एनटीपीसी पंप हाउस के पास शनिवार को बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान मंजय मांझी (50) की डूबने से मौत हो गई। स्थानीय मछुआरों ने शव को नदी से निकाला। सूचना पर कांटी थाने के दारोगा विश्वनाथ सिंह मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया। विधायक इसराइल मंसूरी ने सीओ से पीड़ित परिवार को सरकारी अनुग्रह राशि देने को कहा है। मुखिया प्रतिनिधि उमेश रजक, पूर्व मुखिया राजकिशोर सहनी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...