बेगुसराय, जून 11 -- नावकोठी,निज संवाददाता। थाने के हसनपुर बागर में बूढ़ी गंडक नदी में एक युवक की लाश मिलने की खबर से लोगों की भीड़ जमा हो गई। लाश हसनपुर बागर के वार्ड संख्या 08 झा जी घाट के सामने बरामद हुई। घटना के संबंध में बताया गया है कि एक मछुआरा बूढ़ी गंडक नदी में मछली पकड़ रहा था। इसी क्रम में उसने उक्त युवक की लाश को नदी की धारा में बहते हुए देखा। उसने लाश को नदी के किनारे लाया। मोबाइल फोन पर 112 की गश्ती टीम को सूचना दी। गश्ती टीम ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष दिनेश कुमार को दी। सूचना पाकर थानाध्यक्ष व एसआई मनोज प्रसाद दल-बल के साथ सूचना स्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की। मृतक के दायें हाथ में राजेश कुमार तथा करिश्मा गोधना से लिखा हुआ था। उसके शरीर पर स्काई कलर का शर्ट तथा नीला रंग का जिंस था। गले में ताबीज था। पुलिस ने लाश को कब्ज...