पलामू, जुलाई 31 -- मेदिनीनगर। बजरंग दल की पलामू यूनिट के 22 सदस्यीय टीम बूढ़ा अमरनाथ यात्रा में शामिल होने के लिए मंगलवार के रात में टाटा नगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस से रवाना हुई। टीम का नेतृत्व जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता कर रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अमित तिवारी ने सभी सदस्यों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। विहिप झारखंड प्रांत सेवा टोली सदस्य दामोदर मिश्र ने बताया कि यह यात्रा 2005 से शुरू हुई थी ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों में रह रहे हिंदुओं को संबल मिल सके। राजौरी, सुंदरबनी और पुंछ जैसे संवेदनशील क्षेत्रों से गुजरने वाली यह यात्रा अब हर साल राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है। पलामू से इस बार 22 कार्यकर्ता इसमें शामिल हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...