उन्नाव, अक्टूबर 21 -- उन्नाव। संवाददाता। बड़ा चौराहा क्षेत्र स्थित न्यू गुरु प्रसाद बूट हाउस में सोमवार रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते दुकान से धुआं और लपटें उठने लगीं। जिससे आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में हड़कंप मच गया। पुलिस और दमकल विभाग को तत्काल सूचना दी गई। उसके बाद कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दुकान के अंदर से सोमवार रात अचानक धुआं उठता देखा लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस को दी। दुकान मालिक को भी खबर की। कुछ ही देर में आग से दुकान में रखे जूते, चप्पलें, पैकिंग सामग्री और फर्नीचर जलकर खाक हो गए। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग को फैलने से रोका। बड़ी चौराहा क्षेत्र में भारी भीड़भाड़ होने के कारण यातायात को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। सीएफओ अनूप सिंह ने भी मौके का निरीक्षण...