रांची, दिसम्बर 9 -- रांची। रांची के बूटी मोड़ के समीप की रहने वाली एक युवती का अपहरण कर लिया गया है। आरोप राकेश तिवारी और उसकी बहन व जीजा पर लगा है। इस संबंध में युवती के परिजनों ने तीनों के विरूद्ध सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। परिजनों के मुताबिक उनके पुत्री सात दिसंबर को बिना कुछ बताए घर से निकली। देर शाम तक तक जब वह नहीं लौटी तो खोजबीन की गई। मगर, उसका कुछ पता नहीं चला। जानकारी मिली कि उनकी पुत्र के साथ राकेश बातचीत किया करता है। दावा किया है कि आरोपी अपनी बहन व जीजा के सहयोग से उनकी पुत्र के बहला-फुसलाकर लेकर फरार हो गया। इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...