फरीदाबाद, अगस्त 17 -- पलवल, कार्यालय संवाददाता। जिला नूंह के बाद अब जिला पलवल में भी बूचड़खानों का विरोध शुरू हो गया है। इनको कोट गांव में रविवार को ग्रामीणों की पंचायत हुई। जिसमें लोगों ने निर्माणाधीन बूचड़खाने का जोरदार विरोध किया और साफ कहा कि गांव की जमीन पर किसी भी कीमत पर बूचड़खाना बनने नहीं देंगे। पंचायत में सरपंच बिलाल अहमद ने कहा कि बूचड़खाने से गांव और आसपास का माहौल बिगड़ जाएगा। गंदा पानी भूजल को दूषित करेगा, जिससे पीने के पानी की किल्लत बढ़ेगी। साथ ही, गंदगी और दुर्गंध से बीमारियां फैलेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्रामीण हर हाल में इस निर्माण को रोकेंगे, चाहे इसके लिए बड़ा आंदोलन ही क्यों न करना पड़े। पंचायत में मौजूद अन्य ग्रामीणों ने भी यही आशंका जताई और कहा कि पहले से ही गिरते भूजल स्तर और पानी की कमी से जूझ रहे गांव में यह...