संभल, अक्टूबर 31 -- जनपद में मौसम ने पिछले तीन दिन से ऐसी करवट ली कि लोगों के साथ किसानों की भी चिंता बढ़ गई है। गुरुवार तड़के करीब सुबह चार बजे से शुरू हुई बूंदाबांदी का सिलसिला शाम तक जारी रहा जिससे पारा लुढ़क गया। दिनभर आसमान बादलों से ढका रहा और सूरज की झलक तक नहीं दिखी। लगातार नमी और ठंडी हवाओं से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। शाम के समय सड़कों पर वाहन सवार लोग लोग गर्म कपड़ों में नजर आए। मौसम का मिजाज गुरुवार को दिनभर हुई बूंदाबांदी ने पूरी तरह से बदल दिया है। संभल की मंडी समिति में गुरुवार को कई किसान धान लेकर पहुंचे थे। लेकिन बूंदाबांदी होने से उनकी फसलें भीग गईं। कुछ किसानों ने अपनी उपज को पन्नी और तिरपाल से ढककर बचाया। बूंदाबांदी के इस मिजाज ने खेतों में खड़ी फसलों के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है। किसानों के अनुसार, आलू समेत अन्य सब्ज...