गंगापार, मार्च 21 -- शुक्रवार को असमय बादल छाने और दिन में बूंदाबांदी होने के बाद से किसानों की नींद गायब हो गयी है। बादल घिरने के बाद अगर बारिश हुई तो फसलों को भारी नुकसान होने का खतरा बना हुआ है। उरुवा विकास खंड क्षेत्र स्थित रामनगर के किसान जगदीश सिंह,रतन कुमार सिंह,निबैया के मनोज कुमार शुक्ल,समोगरा के उमेश कुमार मिश्र,तरवाई के राजेश पांडेय,सिकटी के अभयराज सिंह,देवहटा के प्रवीण कुमार मिश्र पिंटू तथा हुल्का के राजा पांडेय सहित कई किसानों ने बताया कि अगर बारिश ज्यादा हुई तो गेहूं की फसल सहित अरहर,सरसों,चना,अलसी तथा अरहर को भारी नुकसान होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...