रामपुर, जून 17 -- सोमवार सुबह मौसम ने करवट ली। तड़के आसमान में बादल छाने के साथ कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ हुई बूंदाबांदी ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत दी। हालांकि, दिन भर बादल छाए रहने से धूप का प्रकोप तो कम हुआ, लेकिन हवा न चलने के कारण उमस भरी गर्मी ने लोगों को खासा परेशान किया। पिछले 24 घंटे में जिले में 22 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। बारिश से फसलों को लाभ पहुंचा है। पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोग बेहाल थे। सोमवार को तड़के सुबह आसमान में बादलों की गड़गड़ाहट के बीच तेज हवाएं चलनी शुरू हो गईं। कुछ ही देर में तेज बारिश शुरू हो गई। सुबह में नौ बजे तक बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहा। शहर के अलावा स्वार, टांडा, मिलक, शाहबाद, शहजादनगर, केमरी आदि क्षेत्रों में बारिश होने की सूचना मिली। सुबह के समय घनघोर बादलों ने आसमान को घ...