पीलीभीत, नवम्बर 4 -- पूरनपुर, संवाददाता। बादलों की आवाजाही किसानों की चिंता का सबब बनी हुई है। दिनभर छाए रहने वाले बादल और सुबह-शाम चलने वाली ठंडी हवाएं किसानों की धड़कनें बढ़ा रही हैं। खेतों से मंडी तक पहुंचा धान तौल के इंतजार में खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है। ऐसे में अगर बारिश का एक फेरा भी पड़ गया, तो किसानों की महीनों की मेहनत पर पानी फिर सकता है। इधर शाम को हुई बूंदाबांदी ने किसानों की धडकनों को बढा दिया। मंडी में किसान धान को तिपाल से ढकते दिखाई दिए। मंडी में इन दिनों किसानों की भारी भीड़ देखी जा रही है। कई किसानों का धान तौल और उठान न होने के कारण कई दिनों से मंडी में ही पड़ा है। मंडी परिसर में जगह-जगह लगे धान के ढेर अब किसानों की परेशानी का कारण बन गए हैं। किसानों का कहना है कि मंडी में तौल की गति बेहद धीमी है, जिससे फसल लंबे सम...