पीलीभीत, मई 22 -- पीलीभीत। संवाददाता दिन में आते जाते बादलों के बीच उमस और गरमी दोनों ने ही लोगों को परेशान किया। पर शाम को चार बजे के बाद एकाएक फिर से मौसम में बदलाव आ गया। खुले आसमान के बीच बही हवाओं ने बड़ी राहत दी तो वहीं घरों के अंदर उमस ने परेशान किए रखा। अधिकतम तापमान 38.1 और न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री दर्ज किया गया। ग्रामीण अंचल में इक्का दुक्का स्थानों पर हल्की बूंदें भी पड़ीं। बुधवार को तराई में मौसम ने दिन में कई बार रंग बदला। इसका असर रहा कि बीमार लोगों को काफी परेशानियां रहीं। निजी अस्पतालों से लेकर मेडिकल कॉलेज तक में खांसी बुखार और डायरिया के मरीजों की अच्छी खासी संख्या रही। इधर बार बार हवाएं चलने और एकाएक रुकने से गरमी के बीच मौसमी बीमारियों के बढने के आसार हैं। कहा जा रहा है कि मौसम का यह बदलाव संक्रामक बीमारियों के संकेत...