सुल्तानपुर, अक्टूबर 28 -- जिले का मौसम बदलने के कारण किसानों को बारिश होने का सता रहा डर बंगाल की खाड़ी में मोथा नामक तूफान आने से एकाएक खराब हुआ मौसम सुलतानपुर। बंगाल की खाड़ी में आया मोथा तूफान का असर जिले में भी दिखाई देने लगा है। सोमवार को बूंदा-बांदी होने से आसमान में बादल छाए हुए है। इससे मौसम पूरी तरह बदल जाएगा। मौसम विभाग ने इस सप्ताह तेज गति से हवा चलने व हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। बूंदा-बांदी होने से किसानों को तैयार धान की फसल की चिन्ता सताने लगी है। जिले में सोमवार को सुबह से आसमान में काले बादल छा गए हैं। इससे सुबह बूंदा-बांदी होने से मौसम पूरी तरह बदल गया है। बूंदा-बांदी के कारण मौसम नम हो गया। दिनभर आसमान में बादल छाने के कारण खुलकर धूप नहीं निकली। मौसम में बदलाव होने के कारण तैयार धान की फसल व आलू की बुआई करने वा...