गिरडीह, जून 18 -- गिरिडीह। पिछले कई दिनों से तप रही धरती को मंगलवार दोपहर मानसून की बूंदाबांदी से थोड़ी राहत मिली। हालांकि शहर में बूंदाबांदी तो जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई। इससे मौसम जहां सुहाना हो गया, वहीं उमस ने लोगों को खूब परेशान किया। मंगलवार दोपहर बाद एकाएक मौसम बदला और बूंदाबांदी शुरु हो गई। हालांकि मौसम बदलने के दो घंटे तक आसमान में बादल छाए रहे। इसके बाद बूंदाबांदी शुरु हो गई। लेकिन जमकर बारिश नहीं हुई। घंटेभर की बूंदाबांदी से मौसम जहां सुहाना हो गया, वहीं लोग उमस से हलकान-परेशान रहे। मंगलवार को बूंदाबांदी के बाद तापमान में तेजी से गिरावट आई। अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा। 17 मिलीमीटर तक हुई बारिश जिलेभर में मंगलवार को लगभग 17 मिलीमीटर तक बारिश हुई है। हालांकि शहर में हल्की बूंदाबा...