रामपुर, जून 24 -- सोमवार को दिन में मामूली रूप से बूंदाबांदी के बाद उमस काफी बढ़ गई। ऐसे में लोग गर्मी से काफी परेशान हैं। मंगलवार को सुबह से ही मौसम साफ बना हुआ है। ऐसे में उमस भरी गर्मी में लोगों का हाल बेहाल हो गया है। चिलचिलाती हुई धूप में लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार जिले में आगामी दिनों में मध्यम रूप में वर्षा होने की संभावना बनी हुई है। रात में बूंदाबांदी हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...